MP News: मध्य प्रदेश में रोड क्रांति! भोपाल संभाग में बनेंगी 52 नई चौड़ी सड़कें, जल्द होगा टेंडर जारी

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

MP News: मध्य प्रदेश में अब सड़कों का भविष्य बदलने वाला है। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने भोपाल संभाग में 52 नई चौड़ी और सपाट सड़कों के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। इससे न सिर्फ गांव और शहरों की कनेक्टिविटी सुधरेगी, बल्कि विकास की रफ्तार भी तेज़ होगी। लोक निर्माण विभाग (PWD) इन सड़कों का निर्माण करेगा और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।

सड़कों को मिली मंजूरी, DPR पर काम जारी

भोपाल संभाग की 52 नई सड़कों को बनाने के लिए प्रशासकीय मंजूरी मिल चुकी है। इन सभी के लिए Detail Project Report (DPR) तैयार करने का काम जोरों पर चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही डीपीआर DPR तैयार होगी और अंतिम स्वीकृति मिलेगी, टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

बजट में रखी गई प्राथमिकता, 3 महीने पहले मिली थी हरी झंडी

मध्य प्रदेश सरकार ने इस साल के बजट में भोपाल संभाग की सड़कों को विशेष प्राथमिकता दी है। करीब तीन माह पहले ही इन 52 सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिल गई थी, और अब इनकी फाइलें तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इनमें से भोपाल के ग्रामीण इलाकों में 14 नई सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है, जिससे गांवों की मुख्य शहरों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

रायसेन जिले में बनेंगी सबसे ज्यादा सड़कें

MP के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट में भोपाल संभाग के लिए बड़ी घोषणा की थी, जिसमें 100 से ज्यादा सड़कों को मंजूरी दी गई। इनमे से सबसे ज्यादा सड़कें रायसेन जिले में प्रस्तावित हैं। लोक निर्माण विभाग (PWD) के अनुसार, अब से हर महीने 3 से 4 नई सड़कों का काम शुरू किया जाएगा, जिससे मध्य प्रदेश में सड़क विकास की रफ्तार बनी रहे।

यह भी पढ़ें – UPSC प्रीलिम्स 2025 आज: MP के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में एग्जाम, जानें जरूरी गाइडलाइंस

मुझे लगता है कि यह फैसला सही दिशा में है और एक मजबूत कदम भी है। लंबे समय से लोग टूटी-फूटी सड़कों और खराब कनेक्टिविटी की शिकायत करते आ रहे थे। अब जब सरकार ने भोपाल संभाग में इतने बड़े स्तर पर नई सड़कों को मंजूरी दी है, तो इससे सीधे तौर पर गांव-शहर की दूरी कम होगी, ट्रैफिक भी कम होगा और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

लोगों की राय भी कुछ ऐसी ही है। कई नागरिकों ने सोशल मीडिया पर इसे “बहुत ज़रूरी और स्वागतयोग्य कदम” बताया है। साथ ही ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि निर्माण कार्य पारदर्शी और समय पर हो। ताकि किसी तरह का घोटाला इन सरकारी कामों में न हो। 

यह भी पढ़ें – HDFC बैंक ने बदली FD की ब्याज दरें, जानिए नए रेट

ऐसी ही जरूरी और ज़मीनी खबरों के लिए जुड़े रहें atmarammahavidyalaya.com के साथ। साथ ही आपको ये खबर कैसी लगी? नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। 

Author

  • Atmaram Maha Vidyalaya

    Atmaram Mahavidyalaya Team एक प्रतिष्ठित और विश्वसनीय समाचार माध्यम है। यहाँ योजनाओं, शिक्षा, देश, रोजगार और कर्मचारियों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है। हमारा उद्देश्य नागरिकों, युवाओं, विद्यार्थियों, व्यापारियों और महिलाओं तक सही और उपयोगी खबरें पहुँचाना है।

Leave a Comment

Your Website