मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग से उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए 36 कॉलेजों के दर्जनों कोर्स को बंद कर दिया है। जीवाजी विश्वविद्यालय ने इन कॉलेजों को इन कोर्सेस के लिए मान्यता देने से इंकार कर दिया है। अब इन संस्थानों में ये पाठ्यक्रम नहीं पढ़ाए जाएंगे।
इस कदम को शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में उठाया गया ठोस निर्णय बताया जा रहा है। विभाग की ओर से जारी सूची में साफ किया गया है कि जिन कोर्सों को मान्यता नहीं मिली, उनके लिए अब विश्वविद्यालय निरीक्षण भी नहीं करेगा।
ग्वालियर संभाग के प्रमुख कॉलेज और बंद हुए कोर्स
ग्वालियर संभाग के कई प्रतिष्ठित कॉलेज इस निर्णय की जद में आ गए हैं जिसे हमने नीचे सूचीबद्ध किया आप नीचे देख सकते है।
- विंग्स कॉलेज: BA में जियोग्राफी, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी और BSc में कैमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स कोर्स बंद
- ड्रीमवैली कॉलेज: BA इंग्लिश, हिस्ट्री, जियोग्राफी, सोशियोलॉजी, BCom कंप्यूटर, BSc बॉटनी, कैमिस्ट्री, फिजिक्स, कंप्यूटर, मैथ्स और साथ ही BBA, BCA, LLB और PGDCA कोर्स भी बंद
- जैन कॉलेज: BCom कंप्यूटर कोर्स बंद
- सुभाष चंद्र बोस कॉलेज, जेबी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, आदित्य कॉलेज, गुरुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, टेक्नोक्राफ्ट इंस्टीट्यूट — सभी के कई BA और BSc कोर्सेस बंद।
दतिया, शिवपुरी और श्योपुर के कॉलेजों में भी असर
- दतिया: भारत कॉलेज का BCA, श्रीकृष्णा कॉलेज का BA हिस्ट्री कोर्स बंद
- शिवपुरी: महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद जी महाराज कॉलेज में BA इकोनॉमिक्स, जियोग्राफी, संस्कृत कोर्स नहीं मिल पाई NOC
- श्योपुर: डॉ. अंबेडकर कॉलेज के BA और BSc के कई विषयों पर लगी रोक
भिण्ड जिले में भी कोर्स बंद होने से हड़कंप
- डॉ. अंबेडकर कॉलेज, भिण्ड: BA के 8 और BSc के 7 विषयों को नहीं मिली मान्यता
- कुसुम बाई जैन गल्र्स कॉलेज: BA पॉलिटिकल साइंस, संस्कृत
- SPS इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज: BA हिंदी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस
- पं. रमेश चंद्र भटेले कॉलेज: BA और BCom कोर्सेस को नहीं मिली हरी झंडी
यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में लागू होगा तीन रंग का हैंडपंप, देखें इसके पीछे की पूरी कहानी
मुरैना जिले के कई कॉलेजों पर गिरी गाज
मुरैना में सबसे अधिक कॉलेज इस फैसले से प्रभावित हुए हैं जिसकी सूची आप नीचे देख सकते हैं –
- महात्मा फुले एजुकेशन एकेडमी
- श्रीमती रामदेवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन
- लिटिल लॉवर स्कूल ग्रुप
- केसर एजुकेशन एकेडमी
- बीआरएम महाविद्यालय
- मां पीतांबरा कॉलेज
- IPS कॉलेज ऑफ एजुकेशन
- सैनिक डिग्री कॉलेज
- जय श्रीकृष्णा कॉलेज
- जावित्री देवी महाविद्यालय
- CPS कॉलेज
- महाराणा प्रताप कॉलेज
- सुभाष कॉलेज
- MGM कॉलेज
- BL कॉलेज
- स्वामी रामकृष्ण परमहंस कॉलेज
- शिवशक्ति कॉलेज
- AND कॉलेज
- इन संस्थानों के BA, BSc, MA, MSc, MCom समेत कई कोर्स बंद कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें – 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर: D.El.Ed में एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू – चूक गए तो करना पड़ेगा इंतज़ार
उच्च शिक्षा विभाग का कहना है कि यह कदम “गुणवत्ता सुधारने और फर्जी कोर्स पर रोक” लगाने के लिए उठाया गया है।
अब सिर्फ उन्हीं कोर्सों का निरीक्षण होगा जिन्हें विश्वविद्यालय से स्पष्ट मंजूरी मिली हो।
छात्रों और अभिभावकों में इस निर्णय को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जहां कुछ लोग इसे शिक्षा में सुधार मान रहे हैं, वहीं कई छात्रों का कहना है कि अचानक लिए गए इस फैसले से भविष्य पर असर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें – CM मोहन यादव का किसानों को बड़ा तोहफा, 32 लाख किसानों को इन 5 योजनाओं का लाभ